लखनऊ 28 जनवरी 2023: यूपी सरकार द्वरा लायी जा रही योजना में अगर किसी प्राईवेट स्कूल में 2 बहने पढ़ती है तो एक की फ़ीस यूपी सरकार भरेगी। यू पी सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रवधान लाने की योजना बना रही है। इस योजना के जारी होते ही अभिभावकों को अत्यधिक शुल्क से छुटकारा मिलेगा। इस योजना से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, एवं माध्यमिक स्कूल की छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा।
वास्तव में मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व में कहा था कि, अगर यूपी के किसी भी निजी विधालय में 2 सगी बहने पढ़ती हैं तो, स्कूल प्रशासन को एक का शुल्क माफ़ कर देना चाहिए। अगर स्कूल इस लायक नही है तो सरकार उस शुल्क का भुगतान करेगी। अब सीएम की इस महत्वाकांक्षी विचारधारा को वास्तविक रूप देने हेतु इसकी शुरुआत की गई है।
शिक्षा विभाग की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि स्वीकृत किये जाते ही लागु कर दिया जायेगा। इस योजना के लागु होते ही अभिभावकों को अत्यधिक शुल्क से छुटकारा मिलेगा।
प्रदेश में स्मार्ट शिक्षा प्रणाली जारी
प्रदेश में शीघ्र ही स्मार्ट शिक्षा प्रणाली संचालित की जाएगी। सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के संबंध में भी उत्सुक दिखाई दे रही है। इसके अंतर्गत जूनियर एवं माध्यमिक के छात्रों को स्मार्ट क्लास के अंतर्गत शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके लिए स्कूलों में टेबलेट की सुविधा भी होगी।
ये भी पढ़े
⇒ सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सैनिक स्कूल के 6 छात्र निलंबित ,एक कर्मचारी बर्खास्त
⇒ अदालत के आदेश पर शाइन सिटी के सीएमडी, एमडी एवं अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज