गणतंत्र दिवस परेड में अनेक विभागों एवं स्कूल कालेजों की कुल 19 झाकियों में एलडीए को मिला प्रथम स्थान

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 28 जनवरी 2023: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर निकाली गयी झांकी में एलडीए को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। एलडीए वी.सी. इन्द्रमणि के अनुसार, इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में अनेक विभागों एवं स्कूल व कालेजों की कुल 19 झाकियां सम्मिलित हुईं।

एलडीए की झांकी में लखनऊ के परिवर्तित स्वरुप को दर्शाया गया, हालाँकि स्कूलों की श्रृंखला में सीएमएस द्वारा ”सर्वधर्म समभाव्“ का संदेश देती हुई झांकी प्रदर्शित की गई।

उन्होंने बताया कि, झाकियों को पुरुस्कृत किये जाने हेतु बनाई गयी निर्णायक कमेटी के सदस्यों द्वारा दिये गये अंकों के अनुसार विभागीय श्रेणी में एलडीए को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एवं स्कूलों में सीएमएस को दूसरा स्थान मिला है।

विभागीय श्रेणी में राज्य पेयजल एवं पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को दूसरा स्थान दिया गया है। तीसरा स्थान यूपी कृषि निदेशालय को प्रदान किया गया है। सांत्वना पुरस्कार यूपी पावर कारपोरेशन को दिया गया है, सांत्वना पुरस्कार के रूप में यूपी भाषा संस्थान को चुना गया है। 

एवं स्कूलों की श्रेणी में यूपी संस्कृत संस्थान को दूसरा एवं एलपीएस स्कूल एंड कालेज , इरम एजुकेशनल सोसाइटी तथा सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

ये भी पढ़े

⇒ यूपी राज्यपाल ने कमानवेल्थ एवं नेशनलगेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों के सम्मान समारोह को किया संबोधित, कहा- 1 खिलाड़ी 10 खिलाड़ी करें तैयार

 

⇒ महिला आईपीएल टीम में शामिल लखनऊ टीम को कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने ख़रीदा, इकाना स्टेडियम में करेंगी अभ्यास

 

⇒ मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण, उत्तर प्रदेश के अन्य 7 विभूतियों को पद्म श्री।