महिला आईपीएल टीम में शामिल लखनऊ टीम को कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने ख़रीदा, इकाना स्टेडियम में करेंगी अभ्यास

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 27 जनवरी 2023: महिलायों के लिए पहली बार आयोजित महिला आईपीएल में शामिल लखनऊ की महिला टीम को कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स लि. ने खरीद लिया है। लखनऊ की महिला टीम इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेगी।

 इस खेल में 5 टीमें खेलेंगी। महिला आई पीएल के पहले चरण में, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, दिल्ली एवं बैंगलोर की टीमें एक दुसरे से खेलेंगीं। जानकारी के अनुसार, ये सारे खेल एक ही जगह पर खेले जायेंगे। बीसीसीआई को इन टीमों से लगभग 4670 करोड़ रूपये की आमदनी हुई है।

पुरुष आईपीएल में शामिल गोयनका ग्रुप की लखनऊ की सुपर जयंत टीम का भी अभ्यास इकाना स्टेडियम में कराया जायेगा। कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने ख़रीदा लखनऊ महिला टीम—

कापरी ग्लोबल होल्डिंग्स लि. ने 757 करोड़ रूपये में लखनऊ महिला टीम को ख़रीदा है। सबसे अधिक बोली अदाणी ग्रुप ने अहमदाबाद के लिए लगायी है। दुसरे स्थान पर रिलायंस ग्रुप कंपनी ने इंडियाविन स्पोर्ट्स को ख़रीदा है।

ये भी पढ़े

⇒ विसंगतियों के कारण यूपी में बिजली कनेक्शन के शुल्क वृद्धि पर लगी रोक, अभी पुराने शुल्क ही रहेंगे लागू।

 

⇒ CTET परीक्षा में लखनऊ से अभ्यर्थी व साल्वर गिरफ्तार, साल्वर अनेक जगहों पर दे चुका है परीक्षा

 

⇒ मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण, उत्तर प्रदेश के अन्य 7 विभूतियों को पद्म श्री।