लखनऊ 27 जनवरी 2023: विधुत निगम की ओर से कास्ट डाटा बुक के अंतर्गत नये कनेक्शन के शुल्क में 15 से 20% वृद्धि के प्रस्ताव में अनेक विसंगतियों के कारण अभी स्वीकृति नही प्रदान की गयी है। जिसके कारण विधुत निगम अब इससे संबंधित नया प्रस्ताव विधुत नियामक आयोग में प्रस्तुत करेगा।
वैसे अभी नई कास्ट डाटा बुक के अंतर्गत प्रदेश में नये कनेक्शन शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव को रोक दिया गया है। अभी पुराने शुल्क ही लागु रहेंगे।
प्रदेश की बिजली कंपनी की ओर से नये कनेक्शन के शुल्क में 20% तक वृद्धि के संबंध में बुधवार को नियामक आयोग की सप्लाई कोड रिव्यूपैनल सब कमेटी की मीटिंग आयोग के अध्यक्ष आर.पी.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिसमे आयोग की ओर से सबसे पहले कास्ट डाटा बुक प्रस्तुतिकरण को प्रारंभ किया गया। बिंदुवार वार्ता में परिषद् की तरफ से निगम के प्रस्ताव में विसंगतियों को बताते हुए कहा गया कि, दुसरे राज्यों की तरह किसानी हेतु 25 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 16 केवीए 3 फेज ट्रांसफार्मर सस्ते मूल्य पर क्यों नही दिये जा रहे हैं।
इस प्रस्ताव में 1 किलोवाट घरेलु कनेक्शन हेतु लेबर चार्ज में बढ़ोत्तरी एवं 5 किलोवाट के घरेलु कनेक्शन में लेबर चार्ज कम किया जा रहा है। एवं गरीबों, किसानों के कनेक्शन के मूल्यों में वृद्धि व बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शन के मूल्यों में कमी की जा रही है।
आयोग की तरफ से निगम को विसंगतियां समाप्त करते हुए संसोधित प्रस्ताव उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया है। कमेटी इस पर पुनः विचार करेगी।
मीटिंग में विधुत निगम के एमडी पंकज कुमार, एमडी मध्यांचल भवानी सिंह खंगारौत, एमडी पश्चिमांचल चैत्रा वी., नोएडा विधुत कंपनी की ओर से वाइस चेयरमैन सारनाथ गांगुली एवं उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा मौजूद थे।
ये भी पढ़े
पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिस शाहिद को भेजा जेल, अन्य आरोपियों को ढूढ़ने में लगीं 5 टीम।
पठान फिल्म देखने हेतु शो हाउस फुल, टिकट खिड़की पर अत्यधिक भीड़।