CTET परीक्षा में लखनऊ से अभ्यर्थी व साल्वर गिरफ्तार, साल्वर अनेक जगहों पर दे चुका है परीक्षा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 27 जनवरी 2023: CTET परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठकर पेपर हल कराने वाले अभ्यर्थी एवं साल्वर को एसटीएफ ने लखनऊ से पकड़ लिया है। एसटीएफ को आरोपियों के पास से 3 कूटरचित आधार कार्ड,1 पैन कार्ड, 2 सीटीइटी के प्रवेश पत्र, 2 मोबाइल एवं 650 रूपये नगद मिले हैं। इनकी पहचान जौनपुर के शुभम यादव एवं बिहार के भभुआ कैमर के निवासी के रूप में हुई।

एसटीएफ को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी कि, साल्वर गैंग का सदस्य CTET परीशा में सुल्तान फाइंडेशन बंथरा में अभ्यार्थी शुभम यादव के जगह पर साल्वर बैठने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की साइबर टीम ने सुल्तान फाउन्डेशन बन्थरा से साल्वर मनीष कुमार खरवार व शुभम यादव को गिरफ्तार कर लिया। 

पकडे गये साल्वर मनीष कुमार खरवार ने, जाँच में कहा कि, घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में था। वह 2016 से कंकड़ बाग में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी भेंट राजीव एवं सुरेन्द्र से हुई। उन्होंने कहा कि, वे साल्वरों का एक गैंग चलाते हैं।

इस गैंग के द्वारा अभ्यर्थी के फार्म व फोटो एवं बायोमैट्रिक पर पूर्व में ही साल्वर का कराया जाता है। जिसके कारण मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर के बैठते समय फोटो एवं बायोमैट्रिक का मिलान हो जाये। 

अभी जल्द ही में Central Teacher Eligibility Test 2022 में भी कानपुर, रॉची एवं लखनऊ सहित अन्य जगहों पर साल्वर के रूप अनेक अभ्यर्थियों के जगह पर बैठ कर परीक्षा दे चुका है। 

ये भी पढ़े

⇒ सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सैनिक स्कूल के 6 छात्र निलंबित ,एक कर्मचारी बर्खास्त

 

⇒ ब्लड की कालाबाजारी पर रोकथाम हेतु ब्लड बैंक वाले हास्पिटलों को ब्लड उपलब्ध करने पर केजीएमयू ने लगायी रोक।

 

⇒ अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर ढहा, मलबे में दबे 14 लोग निकाले गये, 5-6 लोग अभी भी फसें।