लखनऊ 26 जनवरी 2023: सैनिक स्कूल व सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों के बीच 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रिहर्सल के समय मारपीट हुई थी। सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल के अनुसार शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय यूपी सैनिक स्कूल के छात्रों ने क्लास 7,8,9 एवं 11 की छात्राओं के साथ बत्तमीजी की है।
वहीं सैनिक स्कूल प्रशासन ने सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को गलत बताते हुए 6 छात्रों को निलंबित कर दिया है। एवं एक कर्मचारी को बर्खास्त करते हुए एक कर्मचारी से स्पस्टीकरण माँगा है। एवं गणतंत्र दिवस परेड से स्कूल प्रशासन ने अपनी झांकी को बाहर कर दिया है।
सेंट जोसेफ स्कूल प्रशासन ने कहा कि, यह प्रशासन का कार्यक्रम है, हम पार्टी नही बनना चाहते। इसलिए उपमुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी इत्यादि से भेंट कर अपनी बात बताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
इसी समय अनएडेड प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन, ने जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन दिया। सूत्रों के अनुसार, एसीएम पंचम, डीआईओएस व पुलिस अफसरों ने पीड़ित छात्राओं से बात कर प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की है।
ये भी पढ़े
⇒ पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिस शाहिद को भेजा जेल, अन्य आरोपियों को ढूढ़ने में लगीं 5 टीम।
⇒ पठान फिल्म देखने हेतु शो हाउस फुल, टिकट खिड़की पर अत्यधिक भीड़।