अदालत के आदेश पर शाइन सिटी के सीएमडी, एमडी एवं अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 27 जनवरी 2023: अदालत के आदेश पर शाइन सिटी के सीएमडी रशीद, एमडी आसिफ नसीम, एचआर सोनम अग्रवाल, फेसिलेटर ग्रुप प्रेसीडेंट ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, हेड आन उत्तमा सिंह, एजेंट आशीष श्रीवास्तव के विरुद्ध गोमतीनगर थाने में मुकदमा लिखा गया।

विकास नगर-5 के रहने वाले मो. असलम ने इनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था। मो. असलम के अनुसार, समृद्धि गुल्लक योजना में निवेश के लिए वर्ष 2015 में विज्ञापन देखकर पत्नी ने कंपनी के कार्यालय जाकर रशीद व आसिफ  से भेंट कर 5 लाख रुपये दिये थे।

कंपनी ने न तो रूपये वापस किये एवं न ही ब्याज दिया। थाने पर कोई सुनवाई न होने के कारण अदालत में याचिका दायर की थी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा के अनुसार, समस्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा लिख कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े

⇒ सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में सैनिक स्कूल के 6 छात्र निलंबित ,एक कर्मचारी बर्खास्त

 

⇒ पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिस शाहिद को भेजा जेल, अन्य आरोपियों को ढूढ़ने में लगीं 5 टीम।

 

⇒ पठान फिल्म देखने हेतु शो हाउस फुल, टिकट खिड़की पर अत्यधिक भीड़।