लखनऊ 26 जनवरी 2023: राजधानी में ब्लड की कालाबाजारी की प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर अब इस प्रकार के हास्पिटलों को ब्लड उपलब्ध नहीं कराया जायेगा जहाँ ब्लड बैंक हैं।
ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रो.तुलिका चंद्रा के अनुसार, ब्लड केवल 2 अवस्था में ही उपलब्ध कराया जायेगा। या तो चिकित्सक पर्चे पर लिख कर दें कि, उनके पास संबंधित ब्लड ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं है।
या निगेटिव ब्लड ग्रुप के मरीजों को इस बाध्यता से छुट प्रदान की जाएगी। जिससे किसी मरीज को किल्लत न होने पाये। निगेटिव ग्रुप के ब्लड की कमी हमेशा रहती है, इस वजह से इस नियम में इसको छुट प्रदान की गयी है।
चूँकि केजीएमयू राजधानी का सबसे बड़ा ब्लड बैंक है। यहाँ वार्षिक लगभग 70 हजार यूनिट ब्लड दिया जाता है। प्रतिदिन लगभग 200 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। इसलिए ब्लड की कालाबाजारी पर रोकथाम हेतु केजीएमयू ने यह कार्यवाही की है।
वास्तव में यहाँ पर नैट मशीन से विसंक्रमित ब्लड उपलब्ध रहता है। अधिकतर ब्लड बैंक में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए केजीएमयू में किसी अन्य ब्लड बैंक का ब्लड चढाने पर भी पाबंदी है।