चारबाग स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग सुविधा अगले माह से प्रारंभ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 25 जनवरी 2023: चारबाग स्टेशन पर पार्किंग का कार्य विगत वर्ष से चल रहा है। पार्किंग का कार्य करीब पूर्ण हो चुका है। इस समय मुख्य एवं एग्जिट पर इलेक्ट्रानिक बैरियर स्थापित किये जा रहे हैं।

जो भी गाड़ी कैम्पस में प्रवेश करेंगी,उसे बैरियर के निकट ही इलेक्ट्रानिक पर्ची दी जाएगी, जिसमे गाड़ी का नंबर एवं आने-जाने का वक़्त लिखा होगा। एवं उसी के अनुसार फीस ली जाएगी।

कामर्शियल गाड़ियों को कोई छुट नही है। और 4 पहिया गाड़ियों हेतु 10 मिनट की पार्किंग फ्री रहेगी। मंगलवार को सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने इसका निरीक्षण किया। चारबाग स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग सुविधा अगले माह से प्रारंभ हो सकती है।

ये भी पढ़े

अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर ढहा, मलबे में दबे 14 लोग निकाले गये, 5-6 लोग अभी भी फसें।