शराब पीना होगा और महंगा, अप्रैल महीने से देशी, विदेशी एवं प्रीमियम ब्रांड के शराब की कीमतों में 5 से 10 रूपये तक की वृद्धि।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 जनवरी 2023: सीएम योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में शनिवार को नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान करते हुए आबकारी नीति 2023 -24  में आबकारी विभाग से लगभग 45 हजार  करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य तैयार किया गया है। यह विगत वर्ष की तुलना में 5 हजार करोड़ ज्यादा है।

साथ ही आबकारी नीति में किये गये परिवर्तन में देशी, विदेशी शराब एवं प्रीमियम ब्रांड की शराब के मूल्यों में 5 से 10 रूपये तक की वृद्धि की जा सकती है। एवं शराब व बियर की दुकानों के लाइसेंस शुल्क में 10% की वृद्धि की जाएगी।

नई नीति के मुख्य परिवर्तन

नई नीति में घरेलु लाइसेंस के लिए मदिरा खरीदना, परिवहन एवं प्राईवेट कब्जे में रखने की अधिकतम सीमा में कोई परिवर्तन न करते हुए गोदामों के लाइसेंस शुल्क एवं प्रतिभूति में वृद्धि की गयी है।

माडल शॉप के लाइसेंस शुल्क को 2 लाख से 3 लाख कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब यहाँ पर शराब पीने पर अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

लखनऊ एवं गाजियाबाद के नगर निगम क्षेत्र, नोयडा के प्राधिकरण क्षेत्र एवं इसकी सीमा से 5 किमी तक बने रेस्टोरेंट, होटल, क्लब के लाइसेंस शुल्क में भी वृद्धि की गयी है, जिसके कारण यहाँ शराब पीने पर अधिक शुल्क देना पड़ेगा।

मास्टर वेयर हाउस के रजिस्ट्रेशन एवं रिनीवल शुल्क में भी वृद्धि की गयी है। माडल शॉप, देशी, विदेशी शराब , बियर, भांग की दुकानों के लाइसेंस के रिनीवल शुल्क में वृद्धि की गयी है। 3 चरणों की ई-लाटरी के पश्चात रिनीवल से अवशेष दुकानों एवं माडल शॉप का आवंटन ई- टेंडर के द्वारा किया जायेगा।

नई नीति में देशी,विदेशी शराब ,बियर की दुकानों एवं माडल शॉप खुलने एवं बंद किये जाने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परन्तु विशेष अवसरों पर शासन से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के पश्चात दुकान खोलने के समय में बढ़ोतरी की जा  सकती है।

ये भी पढ़े

शनिवार की प्रदेश केबिनेट मीटिंग में प्राईवेट एमएसएमइ पार्क आदि प्रस्तावों को स्वीकृति की संभावना, 1% ब्याज पर लोन का प्रस्ताव

 

⇒ राम चरित मानस से संबंधित विवाद के पश्चात स्वामी प्रसाद मौर्य ने की अखिलेश यादव से भेंट

 

⇒ पत्नी व उसके प्रेमी पर साजिश कर पति की हत्या करने के प्रयास का आरोप।