लखनऊ 29 जनवरी 2023: काकोरी के गदाई खेड़ा के सरोज राजपूत ने बताया कि, 21 जनवरी को वह काम करके घर आया। पत्नी द्वारा खाने में नींद की गोलियां मिलाने के कारण उसे नींद आ गयी।
इसके पश्चात उसकी पत्नी कीर्ति ने तार से हाथों में करेंट लगा दिया, करेंट के कारण दोनों हाथों की उंगलियाँ झुलस गयीं, किसी प्रकार जान बचा कर घर से निकलकर परिजनों को इसकी सूचना दी।
2 महीने पूर्व भी गले में फांसी का फंदा डालकर मार डालने का प्रयास किया था। जिसके संबंध में सरोज ने मुकदमा लिखवाया है। सरोज के अनुसार, उसकी पत्नी कीर्ति के 2 वर्ष से चचेरे भाई दिलीप राजपूत के साथ अवैध संबंध है।
इन्स्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि, सरोज की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़े
⇒ पीडब्लूडी के कार्यों की धीमी रफ़्तार, बजट सरेंडर होने पर मुख्य अभियंता सीधे जिम्मेदार।
⇒ गणतंत्र दिवस परेड में अनेक विभागों एवं स्कूल कालेजों की कुल 19 झाकियों में एलडीए को मिला प्रथम स्थान