लखनऊ 29 जनवरी 2023: राम चरित मानस से संबंधित विवाद के पश्चात शनिवार दोपहर एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहली बार अखिलेश यादव से भेंट की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट के पश्चात स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, दलितों, पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।
शीघ्र ही पार्टी जाती जनगणना की मांग के संबंध में अभियान चलाएगी। जिसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जायेगा। मुख्य मंत्री की ओर से सनातन धर्म के लिए दिये गये बयान के प्रश्न पर स्वामी प्रसाद कुछ नही बोले, उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री का उत्तर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव स्वयं विधानसभा में देंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य की अखिलेश यादव के साथ लगभग आधे घंटे की भेंट में अनेक बिन्दुओं पर विचार करने की बात बतायी जा रही है।
ये भी पढ़े
⇒ यूपी राज्यपाल ने कमानवेल्थ एवं नेशनलगेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों के सम्मान समारोह को किया संबोधित, कहा- 1 खिलाड़ी 10 खिलाड़ी करें तैयार
⇒ CTET परीक्षा में लखनऊ से अभ्यर्थी व साल्वर गिरफ्तार, साल्वर अनेक जगहों पर दे चुका है परीक्षा