शनिवार की प्रदेश केबिनेट मीटिंग में प्राईवेट एमएसएमइ पार्क आदि प्रस्तावों को स्वीकृति की संभावना, 1% ब्याज पर लोन का प्रस्ताव

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 28 जनवरी 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में प्राईवेट एमएसएमइ पार्क नीति समेत अनेक आवश्यक प्रस्तावों को स्वीकृति दिये जाने का विचार है।

प्रदेश में अधिकतम 50 लाख रूपये प्रति एकड़ तक की 10 से 50 एकड़ तक जमीन पर प्राईवेट सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधोग पार्क [ एमएसएमइ ] बनाने पर निवेशक को डीएम सर्किल रेट के तहत जमीन की कुल कीमत का लोन 1% वार्षिक ब्याज दर पर देने का प्रस्ताव बनाया गया है। भूमि की खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 100% छुट की सुविधा दी जा सकती है। कैबिनेट में 2 चीनी मिलों के लोन के लिए ओटीएस स्कीम लागु की जा सकती है। लोन देने के 3 साल के अन्दर एमएसएमई पार्क बनाकर  लोन चुकाना पड़ेगा। कुल 6 साल में भी लोन न चुका पाने पर 7% सालाना दर से ब्याज वसूला जाएगा। 

प्रदेश में मोटे अनाज के प्रचार -प्रसार का प्रस्ताव

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार, मोटे अनाज को विकसित करने के लिए अनेक योजनाओं का प्रस्ताव बनाया गया है। कैबिनेट में मोटे अनाज को प्रदेश में प्रचार- प्रसार एवं विकसित करने को लेकर स्वीकृति  प्रदान की जा सकती है।

ये भी पढ़े

⇒ पीडब्लूडी के कार्यों की धीमी रफ़्तार, बजट सरेंडर होने पर मुख्य अभियंता सीधे जिम्मेदार।

 

⇒ प्राईवेट स्कूलों में 2 सगी बहनों के पढाई करने पर एक की पढाई फ्री, यू पी सरकार भरेगी दुसरे की फीस

 

⇒ विसंगतियों के कारण यूपी में बिजली कनेक्शन के शुल्क वृद्धि पर लगी रोक, अभी पुराने शुल्क ही रहेंगे लागू।