सीटेट परीक्षा केन्द्रों पर 5 महिला साल्वर गिरफ्तार, मिली जमानत।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 जनवरी 2023: एसटीएफ ने 2 दिन पूर्व बन्थना स्थित सुल्तान फाउन्डेशन परीक्षा केंद्र  से 1 साल्वर एवं 1 परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर जेल भेजने के पश्चात से  ही परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापक व स्टाफ अलर्ट थे। 

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट [ सीटेट ] में शनिवार को दुसरे की जगह परीक्षा देने गयीं 5 महिला साल्वरों को गिरफ्तार कर लिया गया। निवार को परीक्षा केंद्र पर गयीं 3 युवतियां संगीता, रूचि एवं शालू के दस्तावेज संदिग्ध पाये जाने पर एसटीएफ को जानकारी दी गयी। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में तीनों ने साल्वर होने की बात स्वीकार की।

इनके द्वारा ही जानकारी मिली कि, एपी कम्पयूटर से परीक्षा केंद्र सैरपुर में सोनू कुमारी की जगह पर जुली व सिस्टा कम्युनिकेशन में सविता के स्थान पर एक दूसरी महिला परीक्षा देने गयी है। उनको भी तुरंत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनको जमानत पर रिहा तो कर दिया, परन्तु प्रकरण के केंद्र बिंदु तक जाने हेतु एसटीएफ को नियुक्त किया गया है।

आरोपी युवतियां इंटर व स्नातक की छात्राएं

आरोपी युवतियों ने कहा कि, वे सभी इंटर व स्नातक की छात्राएं हैं। एवं परीक्षा देने के लिए 1-1 हजार रूपये दिये गये थे। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि, साल्वर गैंग ने परीक्षार्थियों से अधिक रूपये लेकर निचली कक्षाओं वाली छात्राएं को साल्वर के स्थान पर बैठने के लिए काफी कम रूपये देकर तैयार किया। क्योकि युवतियों ने बताया की, उनको बताया गया था कि, जब तक परीक्षा चले तब तक बैठे रहना है, पेपर हल नहीं करना है । 

ये भी पढ़े

⇒ शराब पीना होगा और महंगा, अप्रैल महीने से देशी, विदेशी एवं प्रीमियम ब्रांड के शराब की कीमतों में 5 से 10 रूपये तक की वृद्धि।

 

राम चरित मानस से संबंधित विवाद के पश्चात स्वामी प्रसाद मौर्य ने की अखिलेश यादव से भेंट

 

⇒ पत्नी व उसके प्रेमी पर साजिश कर पति की हत्या करने के प्रयास का आरोप।