एनएचएआई 104 किमी लंबी आउटर रिंग रोड का कार्य नवम्बर तक करेगा पूर्ण।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 30 जनवरी 2023: आउटर रिंग रोड का काम ठेकेदार द्वारा काम छोड़ दिये जाने के कारण विलम्ब हुए 31 किमी लम्बे  पैकेज -2 [ मोहन रोड से सीतापुर हाइवे तक ] को तैयार करने के लिए गति प्रदान की गयी है।  

नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ़ इंडिया [ एनएचएआई ]  शहर से गुजरने वाले 5 राजमार्गों को मिलाने के लिए तैयार की जा रही 104 किमी लंबी आउटररिंग रोड का कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण कर लेगा।

एनएचएआई के अफसरों के अनुसार, सीतापुर हाइवे से गोमती नदी तक अधिकांश कार्य हो चुका है। आगे भी 2 नालों एवं हरदोई हाइवे पर ओवरव्रिज पर गर्डर इत्यादि चढ़ाये जा चुके है।

गोमती नदी के ऊपर भी स्लैब पड़ गयी है। पैकज-2 का कार्य 60% तक पूर्ण हो चुका है। एनएचएआई के इंचार्ज लखनऊ व क्षेत्रीय अफसर एम सी द्रिवेदी ने विगत दिनों निरीक्षण कर रहे रक्षा मंत्री के ओएसडी केपी सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डा.राघवेन्द्र शुक्ला को बताया है कि, 6000 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही 8 लेंन के इस मार्ग को अब अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

इस प्रकार से तैयार किया जा  रहा आउटर रिंग रोड

  • फैजाबाद रोड से कुर्सी रोड, 15 किमी- 100 फीसदी, ट्रैफिक चालू
  • सुल्तानपुर रोड से अयोध्या रोड, 12 किमी- 100 फीसदी, ट्रैफिक चालू
  • कुर्सी रोड से सीतापुर रोड, 15 किमी – 90 फीसदी, आरओबी का काम अधूरा
  • सीतापुर रोड से मोहान रोड, 31 किमी – 60 फीसदी, सड़क व फ्लाईओवर दोनों अधूरे
  • मोहान रोड से सुल्तानपुर हाईवे, 32 किमी – 82 फीसदी, फ्लाईओवर के काम बाकी

ये भी पढ़े

सीटेट परीक्षा केन्द्रों पर 5 महिला साल्वर गिरफ्तार, मिली जमानत।

 

राम चरित मानस से संबंधित विवाद के पश्चात स्वामी प्रसाद मौर्य ने की अखिलेश यादव से भेंट

 

पत्नी व उसके प्रेमी पर साजिश कर पति की हत्या करने के प्रयास का आरोप।