भोजपुरी फिल्म के निर्देशक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु , कैमरामैन घायल।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 31 जनवरी 2023:  भोजपुरी फिल्म के निर्देशन का कार्य करने वाले सुरजीत की शनिवार रात गोसाईगंज कस्बे के दुलारमाउ गाँव के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी, जबकि कैमरामैंन मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार ,बाराबंकी के अरक्षीपुरवा माजरा मियापुर देवा के निवासी सुरजीत भोजपुरी फिल्मों में निर्देशन का कार्य  करते थे। शनिवार रात सीतापुर के संदना निम्तापुर के रहने वाले अपने साथी कैमरामैन मयंक के साथ मोटरसाइकिल से गोसाईगंज क़स्बा में शार्ट फिल्म की शूटिंग करने जा रहे थे।  

दुलरामऊ गाँव के निकट मोटर साइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दीl जिससे मोटर साइकिल पर बैठे सुरजीत  [30] नीचे गिर गये एवं उनका सर सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराया। मोटर साइकिल के अनियत्रित हो जाने की वजह से मयंक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुँचाया, जहाँ सुरजीत को चिकित्सकों ने मृत करार दिया। घायल मयंक का उपचार किया जा रहा है। मोटर साइकिल मयंक चला रहा था। सुरजीत की बहन सुधाराज ने इस दुर्घटना के संबंध में मयंक से पूछताछ करते हुए जाँच की मांग की है। 

अलीगंज गुलचीन मंदिर के निकट था प्रोडक्शन हाउस

बहन सुधाराज के अनुसार, घर के इकलौते सुरजीत का अलीगंज के गुलचीन मंदिर के निकट प्राईवेट प्रोडक्शन हाउस था।वह   ‘’हमार नियति’’ फिल्म का निर्देशन कर रहा था। परिवार में पिता केदार हैं। मौत की सूचना पर पत्नी ज्योति बेहोश हो गयी।

ये भी पढ़े

⇒ मोटर साइकिल सवार 3 मित्रों का हुआ एक्सीडेंट,1 की मृत्यु।

 

⇒ शराब पीना होगा और महंगा, अप्रैल महीने से देशी, विदेशी एवं प्रीमियम ब्रांड के शराब की कीमतों में 5 से 10 रूपये तक की वृद्धि।

 

⇒ चिकित्सा विधालयों की तरह पीपीपी माडल पर खुलेंगे, मरीजों का किया जायेगा मुफ्त उपचार