लखनऊ 31 जनवरी 2023: पीजीआई क्षेत्र के हैवतमऊ मवैया के रहने वाले रेलकर्मी रोजा त्रेजा सिंह ने जानकीपुरम स्थित आईकॉन हास्पिटल में वक़्त दिलाने के नाम पर 93 हजार की साइबर ठगी की रिपोर्ट लिखवायी है।
उनके अनुसार, हास्पिटल में हड्डी के डाक्टर को दिखाने हेतु ऑनलाइन नंबर ढूंड कॉल की, पर बात नहीं हो पायी। 25 जनवरी को एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने स्वयं को हास्पिटल का रिसेप्शनिस्ट कहा एवं, ऑनलाइन फार्म भरने को बताया।
भरोसा दिया कि, डॉ.वत्सल के साथ अप्वॉइंटमेंट निर्धारित कर दिया जाएगा। जालसाज ने 5 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा। इसके पश्चात 2 खातों से 93601 रुपये गायब कर दिए।
ये भी पढ़े
⇒ गाड़ी के बीमे के नाम पर 3.43 लाख की साइबर ठगी।
⇒ शराब पीना होगा और महंगा, अप्रैल महीने से देशी, विदेशी एवं प्रीमियम ब्रांड के शराब की कीमतों में 5 से 10 रूपये तक की वृद्धि।