लखनऊ 31 जनवरी 2023: वृदावन योजना सेक्टर 5-इ के निवासी मन सिंह [ 60 ] ने गाड़ी के बीमे के नाम पर 3.43 लाख की साइबर ठगी का मुकदमा पीजीआई थाने में लिखवाया है।
मान सिंह के अनुसार, उनके घर पर सम्बिता साइबर कैफे खुला है। इसमें बैठने वाले आकाश व करन पूर्व परिचित थे एवं वे स्वयं लकवाग्रस्त हैं।
आरोपियों ने गाड़ी का बीमा कराने का भरोसा देकर मोबाइल व एटीएम कार्ड लेकर यूपी आईडी नंबर बनाया, इसके पश्चात अपने दोस्त शुभम के साथ मिलकर उनके एक्सिस बैंक खाते से रूपये गायब कर दिये।
वहीं, साइबर जालसाज ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का भरोसा देकर चिनहट के गणेशपुर रहमानपुर के रहने वाले मनोज कुमार अवस्थी के दो खातों से 80 हजार रुपये गायब कर दिए।
ये भी पढ़े
⇒ परिवहन निगम की बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि, परिवहन निगम को लगभग 30 करोड़ रुपया वार्षिक का होगा फायदा
⇒ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रात्रि सेवा की बसों का संचालन एवं बुकिंग पुनः प्रारंभ