परिवहन निगम की बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि, परिवहन निगम को लगभग 30 करोड़ रुपया वार्षिक का होगा फायदा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 31 जनवरी 2023: राज्य परिवहन प्राधिकरण की सोमवार को हुई मीटिंग में परिवहन निगम की बसों के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए करते हुए 25 पैसे प्रति किमी किराये में बढ़ोतरी की गयी है। 

हफ्ते भर में नये किराये को लागु किये जाने की संभावना है। नया किराया लागु होने के पश्चात परिवहन निगम को लगभग  30 करोड़ रूपये वार्षिक का फायदा होगा।

नया किराया लागु होने के पश्चात लखनऊ से दिल्ली की यात्रा के लिए 125 रूपये अधिक भुगतान करने पड़ेंगे, लखनऊ से गोरखपुर की यात्रा हेतु अब 443 रूपये देने पड़ेंगे पहले यह किराया 367 रूपये था। एवं लखनऊ से प्रयागराज का 304 रूपये हो जायेगा जो पहले 252 रूपये था।

 सोमवार को हुई मीटिंग में ऑटो व टैम्पो के किराये में वृद्धि के प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसके अनुसार अब टैम्पो व ऑटो में पहले किमी हेतु यात्रियों को 10.58 रूपये देने पड़ेंगे, इसके पश्चात प्रति आधा किमी 3.40 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। इस मीटिंग में आगरा-नोएडा व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बसों के परमिट संबंधित प्रस्ताव को फ़िलहाल रोक दिया गया है। 

ये भी पढ़े

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रात्रि सेवा की बसों का संचालन एवं बुकिंग पुनः प्रारंभ

 

⇒ भोजपुरी फिल्म के निर्देशक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु , कैमरामैन घायल।

 

⇒ अमौसी हवाई अड्डे के रनवे पर गति बनाते समय विमान से टकराया पक्षी, सभी यात्री सुरक्षित