लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: हुसैनगंज के छितवापुर पजावा में आरुष तिवारी (12) ने बृहस्पतिवार सायंकाल फांसी लगा ली। वह संस्कृत स्कूल में कक्षा 3 का विधार्थी था। पुलिस के अनुसार, काफी दिनों से विधार्थी स्कूल नहीं जा रहा था और मोबाइल पर गेम खेला करता था। इस पर बृहस्पतिवार दोपहर को मां ने उसे डाटा था।
बच्चे की माँ कोमल के अनुसार, आरुष काफी दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। स्कूल से शिकायत भी मिली थी। पुत्र दिनभर मोबाइल गेम खेलता था। इसलिए डाटा था। बृहस्पतिवार को खाना बनाने गयी थी। इसी वक़्त आरुष ने बहन विदिशा को कमरे के बाहर भेज दिया और फांसी लगा ली। कोमल के अनुसार, कुछ देर पश्चात विदिशा कमरे आयी तो उसे फंदे से लटका पाया था।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के अनुसार, अनिरुद्ध की पुत्री कोमल उनके साथ ही निवास करती है। कोमल के दो बच्चे आरुष व पुत्री विदिशा है। 5 वर्ष पूर्व पति सुरेंद्र नाथ तिवारी की मृत्यु हो गई थी। कोमल मायके में रहकर निकटवर्ती घरों में खाना बनाने का कार्य करती है।