चेयरमैन सुशील अंसल, प्रणव अंसल सहित 7 अफसरों पर लाखों रुपये गबन का केस दर्ज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: अंसल के चेयरमैन सुशील अंसल, वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल व मैनेजिंग सीईओ अनूप सेठी सहित 7 के विरुद्ध  प्लॉट देने के नाम पर जालसाजी कर लाखों रूपये गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। विकासनगर की रहने वाली 70 साल की शीला देवी ने आरोप लगाया कि समस्त धनराशी जमा करने के पश्चात भी उन्हें 12 वर्ष से प्रताड़ित किया जा रहा है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार गिरि के अनुसार, शीला देवी ने साल 2010 में अंसल से सुशांत गोल्फ सिटी में 3600 वर्गफीट का प्लॉट बुक किया था। 7 सितंबर 2010 को चेक द्वारा 12 लाख रुपये लेकर उनके नाम से पंजीकृत अनुबंध किया गया। इसके पश्चात अंसल के अधिकारीयों ने दो लाख रूपये और नकद लिए एवं 18 महीने में प्लॉट की रजिस्ट्री कर कब्जा देने की बात कही। जबकि, अनेकों बार कहने पर भी पेमेंट की रसीद नहीं दी गई। 

इसके 2 वर्ष पश्चात भी कब्जा न प्राप्त होने पर शीला देवी ने अंसल ऑफिस जाकर शिकायत की। इस पर उन्हें प्लॉट तो आवंटित कर दिया गया, परन्तु एलाटमेंट लेटर नहीं उपलब्ध कराया। आरोप है कि एलाटमेंट लेटर   मांगने पर 23 जनवरी 2014 को उन्हें 16.32 लाख का डिमांड लेटर दे दिया गया।शीला देवी ने अंसल के तत्कालीन   सीनियर आफिसर पूर्व आईएएस बीबी सिंह से भेंट कर अपनी समस्या से अवगत कराया। जबकि, इसके पश्चात भी सुलह करने पर उन्हें 5 लाख और जमा करना पड़ा। 

फरवरी 2016 में एलाट किये गये प्लॉट का बैनामा करने हेतु कहने पर कहा गया कि, जहां प्लॉट है, वहां के किसानों से अभी भूमि खरीदी नहीं जा सकी है। शीला देवी के अनुसार, अंसल साल 2016 से वादा करके प्रताड़ित   कर रहा है। शीला देवी ने आरोप लगाया कि ,जमीन उपलब्ध न होने के पश्चात अंसल ने जालसाजी कर रुपयों का गबन करने हेतु उनसे 19 लाख रुपये जमा करवाये। शीला देवी ने अंसल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सीईओ के  अतिरिक्त अंसल के प्रेसीडेंट अरुण कुमार, सुशील सिंह, सीनियर जीएम संतोष कुमार एवं फरहान सिद्दीकी पर जालसाजी व ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया है।