लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: नए वर्ष से लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को आधुनिक उपचार का पुरस्कार मिलेगा। सिर की बीमारी हेतु न्यूरो साइंस सेंटर की सुविधा मिलेगी। केजीएमयू में कैंसर पीड़ितों हेतु दो रेडियोथेरेपी मशीन लगायी जाएंगी। पैट स्कैन व एमआरआई सहित दूसरी आधुनिक मशीनें लगायी जाएंगी ।
लोहिया संस्थान के 5 मंजिला इमारत में न्यूरो साइंस सेंटर बनाया जा रहा है। 4 मंजिला इमारत पूर्व में बनी है। 2 मंजिल और बनाया जा रहा है। इसका कार्य आखिरी पड़ाव में है। इसमें सिर की बीमारी से परेशान मरीजों का उचित उपचार होगा। लगभग 48 करोड़ रुपये की कीमत से सेंटर बनाया जाएगा। गामा नाइफ मशीन लगाई जाएगी। इसमें बिना चीरा सिर के ट्यूमर का उपचार होगा। संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जायेगा। लिवर प्रत्यारोपण भी किया जायेगा। इमरजेंसी का विस्तार किया जायेगा। लगभग 30 नए बेड बढ़ेंगे।
केजीएमयू में कैंसर पीड़ितों हेतु रेडियोथेरेपी विभाग में 2 लीनैक मशीनें लगायी जाएंगी । पीपीपी मॉडल पर दोनों मशीनें लगायी जाएंगी । कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि,पैट स्कैन मशीन लगायी जाएगी। एमआरआई सहित दूसरी मशीनें भी लगाई जाएंगी । इसकी कार्यवाही करीब पूर्ण हो गयी है। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में लगभग 100 बेड बढ़ेंगे। भवन निर्माण का कार्य करीब पूर्ण हो चुका है। दो कैथ लैब भी लगायी जाएगी। इससे मरीजों की एंजिएंयोग्राफी, एंजिएंयोप्लास्टी व वॉल्व संबंधी बीमारियों का वक्त से उपचार होगा।