लखनऊ 04 दिसम्बर 2022: कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने शनिवार को 13 वर्ष के बच्चे के पेट से 13 किलोग्राम का ट्यूमर निकालकर उसकी जिन्दगी बचा ली। बच्चे के पेट में जन्म के समय से ही ट्यूमर था, जो कि बढ़ता चला गया। स्थिति यह हो गयी कि डायफ्रॉम, बड़ी आंत, छोटी आंत, गुर्दे और खून की बड़ी नसों को प्रभावित करने लगा।
कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन ने कहा कि बच्चो में इस प्रकार के ट्यूमर कम होते हैं। शीघ्र इलाज करने पर ये ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन लापरवाही होने पर यह काफी बड़े हो जाते हैं। इस बच्चे को प्रारंभ में कुछ परेशानी थी। ट्यूमर के स्वरुप में वृद्धि होने के कारण उसे चलने-फिरने में भी दिक्कत होने लगी थी। परीक्षण करने के पश्चात जब ट्यूमर का पता चला तो सर्जिकल आंकोलॉजी के डॉक्टर अंकुर वर्मा, डॉ. दुर्गेश कुमार एवं डॉ.अशोक कुमार सिंह ने सर्जरी करने का निर्णय किया।