दूल्‍हे को वरमाला पहनाने जा रही दुल्‍हन को पड़ा दिल का दौरा , डोली से पहले उठी अर्थी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 04 दिसम्बर 2022: मलिहाबाद के भदवाना गांव में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई  है। जब दूल्‍हे को वरमाला पहनाने जा रही दुल्‍हन की अचानक मृत्यु हो गई। विवाह की खुश‍ियां दुःख में तब्दील हो गयी अविलम्ब दुल्‍हन को  हॉस्पिटल  ले जाया गया। जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत करार दिया गया।

विवाह के द‍िन पुत्री की मृत्यु 

भदवाना गांव के निवासी राजपाल ने शुक्रवार की रात्रि प्रथम पुत्री शिवांगी के बारात  की आव -भगत किया। द्वारचार पूजन के समय दूल्हे विवेक की आरती उतारी गयी। महिलाएं मंगलगीत, सोहर गा रहीं थीं। वहीं, दुल्हे के मित्र व् सगे -सम्बन्धी बैंडबाजे की आवाज पर नाच रहे थे। चारों ओर खुशी का माहौल था। घंटे भर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ दुल्हे को जयमाल के लिए स्टेज पर लाया गया। राजपाल की पुत्री को भी घर की महिलाएं जयमाल के लिए स्टेज पर लेकर गयीं ।

प‍िता के नजर उतारते ही बेहोश होकर गिर पड़ी पुत्री

राजपाल पुत्री की नजर उतार रहे थें। स्टेज पर आते  ही शिवांगी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने शिवांगी को उठाया और पानी की छीटें डालकर होश में लाने की कोशिश की। हर ओर अफरा-तफरी मच गई। लोगों के चेहरे की रंगत गायब हो गयी। लोग तत्काल शिवांगी को लेकर हॉस्पिटल लाये। अस्पताल पहुचने पर डाक्टरों ने जाँच के पश्चात शिवांगी को मृत करार दिया। यह पता चलते ही हर ओर रोना- चिल्लाना मच  गया। कुछ ही देर में खुशियां दुःख में बदल गईं।

दुल्‍हन का स्वास्थ्य दो सप्ताह से ख़राब था

पुत्री की मृत्यु से दुखी राजपाल ने कहा कि शिवांगी उनकी लाडली थी। डोली उठने से पहले अब उसकी अर्थी उठेगी यह वह कैसे बर्दाश्त कर पाएंगे। परिवार में शिवांगी की माता कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, कोमल और भाई अमित हैं। गाँव वालोँ के अनुसार, शिवांगी का स्वास्थ्य  दो सप्ताह से ठीक नही था । उसे बुखार आ रहा था। इलाज चल रहा था । बीपी की भी कुछ परेशानी थी। शायद इसीलिए उसकी अचानक तबियत ख़राब हो गयी।