डेंगू के प्रकोप में यूपी के 18 जिले, प्रतिदिन मिल रहे हैं मरीज।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 04 दिसम्बर 2022: प्रदेश के 18 जनपदों में अभी भी डेंगू के रोगी प्राप्त हो रहे हैं। इसमें लखनऊ और कानपुर में हर रोज 10 से अधिक डेंगू रोगी प्राप्त हो रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 19,294 रोगी प्राप्त हो चुके  हैं। वहीं 25 रोगियों की मृत्यु  हो चुकी है।

लखनऊ व कानपुर में डेंगू मरीजों की तादात ज्यादा होने  के कारण वहां अधिक तादात में कार्यालय होना भी माना जा रहा है। इन कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिया गया है। साथ ही , लखनऊ व कानपुर के निकट के जनपदों में कार्यरत टीमों को भी दोनों जनपदों में भेजने का निर्देश दिया गया है। महानिदेशक डॉ. लिली सिंह के अनुसार, डेंगू काबू में है। जिन जनपदों में अधिक रोगी मिले रहे हैं, वहां बगल के जनपदों की टीम को भी भेज दिया गया है।

दस दिन पूर्व 38 जनपद डेंगू के लपेटे में थे। प्रतिदिन करीब 200 रोगी मिल रहे थे। हालाँकि ठंडक अधिक होने के पश्चात  इसमें निरंतर कमी आयी है । अब प्रतिदिन मिलने वाले रोगियों की  गिनती 100 से कम हो गयी है परन्तु , 18  जनपद डेंगू प्रभावित रह गए हैं। शनिवार को  पुरे प्रदेश  में  मात्र 72 रोगी प्राप्त  हुए  हैं। इसमें लखनऊ में 33 और कानपुर नगर में 12 रोगी  मिले हैं। इस प्रकार अलीगढ़, औरैया व प्रयागराज में 3-3, कानपुर देहात में 2 और बाकी  जनपदों में एक से दो  रोगी प्राप्त हुए हैं हैं।

ठंडक अधिक होने के कारण अब लोग पूरी बाजु वाले कपड़े पहनने लगे हैं। इससे डेंगू के फैलाव में कमी आई है । डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। दिन में अधिकतर लोग ऑफिस, दुकान अथवा अन्य जगहों पर रहते हैं। इस कारण भीड़ एवं व्यापारीक जगहों पर सफाई के अतिरिक्त मच्छर मारने वाले छोटे-छोटे उपकरण लगवाने की आवश्यकता है।