लखनऊ 04 दिसम्बर 2022: यूपी सरकार ने लापरवाह राज्य सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को स्थांनांतरित करने का निर्णय लिया है। योगेश पवार राजकीय निर्माण निगम और राकेश सिंह सेतु निगम के अगले एमडी होंगे। इसके लिये औपचारिक आदेश जारी हो गया है।
विगत कुछ वक्त से सेतु निमग और निर्माण निगम के टर्न ओवर में काफी अधिक कमी आई है। इसके कारण मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में एक जाँच समिति बनाई थी। इस समिति की संस्तुति के अनुसार ही परिवर्तन का निर्णय लिया गया।