लखनऊ 04 दिसम्बर 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लेवाना होटल के मालिक और मेनेजर को जमानत दे दी है। दोनों को हजरतगंज में दर्ज कराई गयी एफआईआर के पश्चात पकड़ा गया था। लखनऊ बेंच ने रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं प्रबंधक सागर श्रीवास्तव को जमानत दे दी है।
28 नवंबर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके सिंह की कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने के पश्चात आदेश रिजर्व रखा था। जिस पर निर्णय आ गया है। 5 सितंबर को लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स होटल में लगी आग में 4 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी। जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे।