हवाई अड्डों की तरह 23 बस स्टेशन विकसित होंगे, होटल, माल और रेस्त्रां बनेंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 25 नवम्बर 2022: आज सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किये गए हैं। इसमें एक महत्वपूर्ण निर्णय शहरों के विकास से सम्बंधित है। इसके अन्तर्गत अब शहरों के बस स्टेशन विकसित किए जाएंगे । इसमें 23 बस अड्डों को विकसित करने की स्वीकृति दी गई है। इन बस स्टेशनों को हवाई अड्डों की तरह विकसित किया जाएगा। इसमें होटल, माल और रेस्त्रां बनाए जाएंगे । इसमें

इसके अन्तर्गत यात्रियों को रुकने के लिए होटल की सुविधा और खाने के लिए रेस्त्रां की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही बाजार भी बनाया जाएगा जिसमें शहर की मशहूर वस्तुओं के अतिरिक्त यूपी के अन्य शहरों का भी सामान उपलब्ध होगा। एवं  यात्री की समस्त जरूरत का सामान भी उपलब्ध होगा।

यात्रियों के लिए रहने, खाने और सामान खरीदने की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। एक ही स्थान पर यात्रियों को समस्त  सुविधा प्राप्त होगी। इसमें 23 बस अड्डों को पीपीपी मोड पर विकसित करने की स्वीकृति मिली है। इन 23 में दो बस स्टेशन यूपी की राजधानी लखनऊ के और दो बस स्टेशन ताज नगरी आगरा के होंगे। साथ ही कुंभ और संगम नगरी प्रयागराज के भी दो बस स्टेशन विकसित किए जाएंगे ।

अभी इस सुविधा के लिए 23 बस स्टेशनों को चुना गया है। अनुमान है कि भविष्य में 75 जिलों में इस सुविधा को लागू किया जाना है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में अन्य 17 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यूपी में तीन नए कमिश्‍नरेट के गठन का  है। अब आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्‍नर बैठेंगे। साथ ही वाहनों की नई स्क्रेप नियमावली को स्वीकृति दे दी गई है। इसके अतिरिक्त राजमार्गो पर फ्यूल स्टेशन बनाने के लिये नियम आसान किया गए हैं।