लखनऊ 25 नवम्बर 2022: यूपी एसटीएफ ने केजीएमयू में सस्ती दवाओं की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। तीन बैग में लगभग दो लाख की सरकारी दवाएं बाजार में विक्रय करने जा रहे तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें केजीएमयू के संविदा कर्मी भी शामिल है, उनसे केजीएमयू की आईडी मिली है। चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर गिरोह के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
मुहर को मिटाने और विक्रय करने तक के विशेषज्ञ रखे थे
एचआरएफ फार्मेसी में नियुक्त कई कर्मचारी एचआरएफ लिखी दवाओं को सहयोगियों से मिटवाकर दवा की दुकानों को 30% कमीशन पर विक्रय करते हैं। उन्होंने बताया कि मुहर मिटाने से दवा विक्रय तक के विशेषज्ञ हैं। वे दवा दुकानों को मांग अनुसार दवाएं उपलब्ध कराते थे।
गिरफ्तार करने पर टीम से भिड़े
एसटीएफ को एचआरएफ फार्मेसी की दवाएं कूट रचना के द्वारा बाजार में महंगे दाम पर विक्रय कर रहे गिरोह की सूचना मिली। एएसपी अमित नागर की अगुवाई वाली एसटीएफ टीम बनाई गई। पता चला कि गुरुवार को गिरोह सरकारी हॉस्पिटल की सस्ती दवाओं के रैपर पर सरकारी मुहर बदलकर बाजार में विक्रय करने जा रहा है। गिरोह नींबू पार्क के निकट फार्मेसी से लेन-देन करने वाले हैं। ड्रग इंस्पेक्टर सौरभ दुबे, निलेश शर्मा के साथ एसटीएफ टीम ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो आरोपियों को शक हो गया और वह भागने लगे। दौड़ाकर पकड़ने पर वह टीम से भिड़ गए।
चार साल से चल रहा यह खेल
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के एचआरएफ फार्मेसी का एक कर्मचारी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के कर्मचारी , गांधी वार्ड के एचआरएफ में नियुक्त कर्मचारी सहित सभी सहयोगी रुपयों का बटवारा कर लेते हैं। ये कालाबाजारी वे चार सालों से कर रहे हैं।
मरीजों के नाम पर केजीएमयू कर्मचारी दवाएं प्राप्त करते थे
केजीएमयू हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड के 14 स्टोर हैं। इनमें 30-70 फीसदी तक सस्ती दवाएं मिलती हैं। मरीजों की पंजीकरण संख्या से दवाएं विक्रय का नियम है परन्तु कर्मचारी उनकी यूएचआईडी का दुरुपयोग कर दवाएं लेकर बाजार में विक्रय कर रहे हैं। रजनीश ने स्वीकार्य किया कि वह एचआरएफ फार्मेसी में आउटसोर्स संविदा पर सेल्समैन है। वह यूएचआईडी नम्बर से मरीजों के नाम पर दवाएं लेता था।
मामले की जांच के आदेश
दवा विक्रय की जांच के आदेश दिए गए हैं। एचआरएफ के डॉ. एच एस पहवा ने बताया कि एक कर्मचारी कल से लापता है, सूचना प्रॉक्टर, पुलिस को दी है। गतिविधियां संदिग्ध थीं। जिनके नाम सामने आये हैं, सभी पर कार्रवाई होगी।