लखनऊ 25 नवम्बर 2022: 5 दिसंबर से प्रारम्भ होने जा रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सरकार इस वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने के साथ दो अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक सहित कुछ अन्य विधेयकों को भी पारित कराएगी। विधान परिषद और विधानसभा सचिवालयों ने अपने सदस्यों को सत्र के सम्बन्ध में तिथिवार विवरण भेज दिया है।
तीन दिन चलेगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच से सात दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सरकार दोपहर 12.20 बजे दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। प्रथम दिवस विधायी कार्य भी होंगे। छह दिसंबर को अनुपूरक बजट पर बहस के बाद इसे पारित कराया जाएगा।
सरकार पूर्व में लागू किये गए उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (संशोधन) अध्यादेश, 2022 का प्रतिस्थानी विधेयक शीतकालीन सत्र में पारित कराएगी। इस अध्यादेश में यह व्यवस्था की गई है कि क्षेत्र व जिला पंचायत अध्यक्षों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से कम से कम दो साल पश्चात ही लाया जा सकता है। पूर्व में यह एक साल था।
सरकार उप्र क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (संशोधन) अध्यादेश का प्रतिस्थानी विधेयक भीलाएगी
यह भी व्यवस्था की गई है कि अविश्वास प्रस्ताव सामान्य के बजाय दो-तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए। अध्यादेश के द्वारा एक और परिवर्तन यह किया गया है कि क्षेत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज होने पर यह दोबारा एक वर्ष पश्चात ही लाया जा सकता है। सत्र के दौरान सरकार इंटरमीडिएट शिक्षा (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2022 का प्रतिस्थानी विधेयक भी पारित कराएगी।