लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की वजह से 3 कारें आपस में भीड़ गईं। दुर्घटना में एक कार सवार अधिशासी अधिकारी सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई, एवं 2 लोग घायल हो गए। यूपीडा के कर्मचारियों ने पुलिस की सहायता से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।मृतकों में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी थे। दुर्घटना मंगलवार सुबह 7:30 बजे हुई।
दुर्घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-172 के निकट हुई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से एक कार पीछे से ट्रक में घुस गई। इसके पश्चात एकाएक 2 अन्य कारें भी पीछे से लड़ गईं। दुर्घटना में कार सवार अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार और तनुज तोमर की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। यूपीडा के कर्मचारियों ने कार चला रहे असलम को गम्भीर स्थिति में तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार कर दिया।
लावड़ में थी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति
हापुड़ के निवासी अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह 4 वर्ष से लावड़ नगर पंचायत में नियुक्त थे। जबकि, मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में नियुक्त थे। कहा जा रहा है कि मंगलवार को अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, असलम व तनुज तोमर लखनऊ से वापस मेरठ आ रहे थे ।