लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले अधिवक्ता जेसी जोशी अपने पुश्तैनी मकान पिथौरागढ़ जाने के लिए वॉल्वो बस से निकले थे। शाहजहांपुर के निकट ढाबे पर बस रोक दी गई तो उन्होंने वहां खाना खाया। धोके से जालसाजों ने उनके खाने में नशीली चीज मिला दी बस में उनकी तबियत ख़राब हुई एवं वह बेहोश हो गए। उनसे नकदी व मोबाइल लूटकर सेटेलाइट बस स्टेशन पर उतार दिया गया। बाद में उन्हें जिला हास्पिटल में में पहुंचाया गया उपचार के पश्चात उन्होंने बेटी को फोन करके बुलाया।