लखनऊ 27 दिसम्बर 2022: रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है, जो आया तो ई रिक्शा से था परन्तु टप्पेबाजी कर 5 लाख रुपये लुटने के पश्चात हवाई जहाज से मुंबई चला गया। भोपाल के निवासी इस टप्पेबाज का कोई विशेष आपराधिक इतिहास न होने के कारण पुलिस को इसे पकड़ना बड़ा चैलेंज बन गया था, लेकिन टप्पेबाजी के पश्चात हवाई जहाज से सफ़र करना ही इसकी मुसीबत बन गया। पुलिस ने बैंक जहां टप्पेबाजी की गयी थी, वहां से लेकर सीसीटीवी की जाँच शुरू की, तो लखनऊ के हवाईअड्डे पर जाकर उसकी आखिरी लोकेशन प्राप्त हुई।.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से वक़्त का मिलान कर उस समय जाने वाली फ्लाइट की जाँच की, तो पुलिस को बड़ा सबूत मिला। पुलिस ने पीछा करते हुए इसके मुंबई वाले घर की जाँच की, तो यह वहां से भी भाग गया। आखिरी में इसके स्थाई निवास भोपाल से लेकर मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर इसे ढूंढा गया,तो यह पुलिस के हाथ लग गया।
पुलिस की छानबीन में आरोपी ने जो कहानी कही, वह भी अत्यंत अनोखी है। लगभग 70 वर्ष के आरोपी ब्रज कुमार बाघवानी ने कहा कि, भोपाल में उसका जीन्स का विशाल व्यापार था। कोरोना आने के पश्चात उसका व्यापार ख़त्म हो गया। आखिर में वह काफी कर्जदार हो गया और बैंक का दबाव पड़ने लगा। उसने कहा कि विवश होकर उसने टप्पेबाजी का कार्य शुरू किया और भोपाल के अलावां मुंबई और दिल्ली तक उसने अनेक लोगों को अपना शिकार बनाया परन्तु कभी पकड़ा नहीं गया ।