लखनऊ 8 जनवरी 2023: लखनऊ के गोसाईगंज में दुकान का शटर काटकर मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले 2 कुख्यात चोरों को गोसाईगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है। चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले 2 आरोपी को भी हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया गया है । पुलिस के अनुसार,आरोपी रेकी करने के पश्चात चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) राहुल राज ने कहा कि,2 जनवरी को गोसाईगंज कस्बे के रहने वाले मोहम्मद तारिक ने गोसाईगंज पुलिस को करोरा स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की जानकारी दी। तारिक के अनुसार,चोरों ने 31 दिसंबर की रात को सटर काटकर दुकान में रखे 6 से ज्यादा मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच को चुरा लिया है। जिसके पश्चात पुलिस केस लिखकर घटना की छानबीन में लग गई।
आरोपियों का एक सहयोगी बब्बू अभी भी फरार
डीसीपी साउथ राहुल राज के अनुसार, आरोपी अमृतलाल ने 23 नवंबर को गोमतीनगर क्षेत्र के खरगापुर में एक बड़ी मोबाइल की दुकान में चोरी की थी। चोरी किए गए मोबाइल उसने बहराइच के मोनू एवं हिमांशु को बेचे थे। आरोपी अमृतलाल गोमतीनगर क्षेत्र से चोरी किये गये फोन का प्रयोग कर रहा था। साइबर सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। गोसाईगंजक्षेत्र में शटर काटकर चोरी करने वाले आरोपी अमृतलाल और रंजीत को पकड़ लिया गया।आरोपियों का एक सहयोगी बब्बू अभी भी भगा है। जिसको पकड़ने हेतु छापा डाला जा रहा है। चोरी के मोबाइल खरीद कर नेपाल बेचने वाले मोनू और हिमांशु गुप्ता को भी हिरासत में लिया गया है।
3 माह पूर्व जेल से निकले आरोपियों ने चोरी करने की स्कीम की तैयार
सूचना के अनुसार,3 माह पूर्व जेल से निकले आरोपियों ने चोरी करने की स्कीम तैयार की। आरोपी अमृतलाल गोसाईगंज क्षेत्र के ही एक टेंट हाउस में नौकरी करने लगा। टेंट हाउस में नौकरी करने के अतिरिक्त वह अगल बगल की दुकानों पर निगाह रखता था। उसने चोरी करने से पूर्व दुकानदार के ऊपर पैनी निगाह रखी। उसके पश्चात जेल में साथी बने रंजीत को फोन कर बुलाया एवं वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के पश्चात वह बहराइच भाग गया और समस्त मोबाइल फोन16 हजार रुपए में मोनू और हिमांशु गुप्ता को बेंच दिए।