लखनऊ 2 जनवरी 2023: विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित है, परंतु लखनऊ के शक्तिनगर के रहने वाले आकाश प्रताप सिंह ने पेंसिल की सहायता से एक जैसा बुर्ज खलीफा का मॉडल निर्मित कर सभी को अचंभित कर दिया। 3 दिनों के भीतर 67 पेंसिल व थर्माकोल की सहायता से निर्मित किये गए इस 40 इंच ऊंचे माडल को इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में सम्मिलित किया गया है। 22 दिसंबर को रिकॉर्ड बनने की जानकारी प्राप्त हुई तो आकाश के परिवार वालों एवं मित्रों ने बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।
आकाश बीटेक हैं और व्यवसाय करते हैं। उन्होंने कहा कि, घर के समस्त लोग बाहर गए थे। एक दिन यू-ट्यूब में रिकार्ड्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहा था। दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग विश्व की सबसे ऊंची इमारत है और उसका नाम विश्व रिकार्ड में लिखा है। फिर मैंने इससे संबंधित बनाए गए रिकार्ड्स के संबंध में जानना प्रारंभ किया।
पेंसिल की सहायता से अभी तक किसी ने इस बिल्डिंग को निर्मित नहीं किया था। इस वजह से उन्होंने पेंसिल खरीदा और लग गए। थर्माकोल व सजाने हेतु पन्नी खरीदकर लाये एवं 3 दिनों के भीतर इसका निर्माण कर दिया। 14 दिसंबर से निर्माण प्रारंभ किया और 19 दिसंबर को इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स के कार्यालय मेल किया। तो निर्माण के वीडियो से लेकर माडल का वीडियाे की मांग की गयी। 22 दिसंबर को रिकार्ड बनने की जानकारी मेल पर मिली।