अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की स्मगलिंग करने वाले गैग का पर्दाफाश, 2 हिरासत में

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 21 जनवरी 2023: एसटीएफ ने बुधवार रात रामसनेही घाट, बाराबंकी से अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थ की स्मगलिंग करने वाले 2 स्मगलरों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से ढाई किलो नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिला है,जिसका बाजार में मूल्य लगभग ढाई करोड़ है।

आरोपी ये खेप बिहार के रास्ते नेपाल ले जाने वाले थे। नेपाल में बड़े क्लबों में इस तरह के नशीले पदार्थों  की आपूर्ति की जाती है। प्रदेश के अनेक शहरों में होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों में भी इन नशीले पदार्थों की आपूर्ति  होती है। एसटीएफ पूरे नेटवर्क की जानकारी कर रही है।

एसटीएफ सीओ संजीव दीक्षित के अनुसार,रामसनेही घाट पर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बने जनता ढाबा पर टीम ने छापा डाला, वहां से बिहार के मोतिहारी के रहने वाले बुधन पासवान व बाराबंकी के रामनगर के रहने वाले  मनीष यादव को हिरासत में लिया गया।

जाँच में आरोपियों ने कहा कि,बाराबंकी के रहने वाले जावेद उर्फ तरबजे उर्फ शानू उर्फ सोनू ने नशीले पदार्थों की खेप उपलब्ध करायी थी।जाँच में गैंग में 3 से 4 और स्मगलरों के होने की बात प्रकाश में आई है। वैसे जावेद अभी फरार है।

एसटीएफ के अनुसार,आरोपी नशीले पदार्थों की खेप की आपूर्ति हेतु प्राइवेट गाड़ियों के स्थान पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते हैं। ब्राउन शुगर को पहुचाने पर दोनों को 1 लाख रुपये प्राप्त होने वाले थे। इसमें से 20 हजार अग्रिम के रूप में दिए गए थे।

एसटीएफ ये जानकारी नहीं कर सकी है कि, आखिर प्राप्त किये गये नशीले पदार्थ को आपूर्ति करने वाला मुख्य  आपूर्तिकर्ता कौन है।जानकारों के अनुसार,नशीले पदार्थों की आपूर्ति स्मगलरों की चेन तैयार कर की जाती है। अनेक स्मगलरों के द्वारा शहर दर शहर के पश्चात विदेश तक खेप की आपूर्ति की जाती है।

ये भी पढ़े

सचिवालय में नौकरी के नाम पर 25.50 लाख ठगने वाला पकड़ा गया

 

आधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों का किया जायेगा उपचार, जीभ, गाल एवं स्तन कैंसर का होगा उचित उपचार।