लखनऊ 20 जनवरी 2023: सचिवालय एफसीआई धनबाद में नौकरी का भरोसा देकर एमटेक पास आउट से 25.50 लाख ठगने वाले को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने विनयखंड से हिरासत में ले लिया ।आरोपियों ने शक्तिभवन में साक्षात्कार कराकर सचिवालय का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था।
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने कहा कि,आरोपी की शिनाख्त बलरामपुर के ललिया के रहने वाले हृदय नारायण मिश्रा के रूप में हुई। वह गोमतीनगर विस्तार के कौशलपुरी में किराये पर निवास करता है।
19 जून 2022 को मिर्जापुर के रहने वाले अनिल कुमार सिंह ने हृदय नारायण मिश्रा, विपिन कुमार शर्मा, चंदा यादव, राकेश चौधरी व अज्ञात के विरुद्ध केस लिखवाया था। 11 जनवरी को पुलिस ने विपिन कुमार शर्मा को जेल भेजा था। गैंग में सम्मिलित अन्य आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
ये भी पढ़े
⇒ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक: यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया जायेगा विस्तार, अफसर एवं कर्मचारी साथ दें