लखनऊ 20 जनवरी 2023: ब्रजेश पाठक ने बताया कि,स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। चिकित्सीय सुविधाओं के क्षेत्र में यूपी को देश में नंबर 1 बनाना है। जिसके लिए अनेक नए इनोवेशन किए जा रहे हैं। अफसर एवं कर्मचारी इस क्षेत्र में भी अपना सहयोग दें। वह एनेक्सी में विभागीय अफसरों के साथ तकनीकी विषयों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि,उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के द्वारा उपकरणों की देखरेख हेतु क्रिटिकल एसेसमेंट एंड रिव्यू ऑफ इक्युपमेंट (केयर) एप बनाया गया है। उन्होंने एप की देखरेख हेतु स्टॉफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि,प्रत्येक सोमवार को इस एप को लॉग इन करके नोडल अफसर अति आवश्यक मेडिकल उपकरणों की सूचना पोस्ट करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा मासिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। अति आवश्यक सूचना पोस्ट करने के पश्चात महानिदेशालय स्तर से ही परिवर्तन किया जा सकता है।
निजी निवेश के संबंध में हुई वार्ता
समीक्षा के वक़्त हास्पिटलों के विकास में प्राइवेट निवेश हेतु सरकार के सहयोग की नीति विषय के संबंध में वार्ता की गयी । पुरानी पीपीपी मॉडल नीति एवं नई परिभाषित नीति पर वार्ता की गयी। भारत सरकार द्वारा वाएबिलिटी गैप (वीजीएफ) एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन संबंधी मॉडलों पर वार्ता के समय उप मुख्यमंत्री ने बताया कि,उत्तर प्रदेश में आने वाले कॉरपोरेट घरानों को उचित सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। जिससे वे अधिक से अधिक निवेश करें। इसका सीधा लाभ मरीजों को होगा।
वीएचएनडी का प्राप्त हो रहा फायदा
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) के संबंध में सूचना दी गई कि, वर्ष 2015 से पूर्व केवल स्थाई टीकाकरण तक सीमित था, परन्तु अब टीकाकरण के साथ परिवार नियोजन एवं बाल व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। प्रसव से पहले परीक्षण और स्थाई टीकाकरण सेवाएं संचालित की जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने वीएचएनडी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े
आधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों का किया जायेगा उपचार, जीभ, गाल एवं स्तन कैंसर का होगा उचित उपचार
एलडीए वीसी की बेनामी जायदाद का प्रकरण पहुंचा उच्च न्यायालय, सास ने भी अपना पक्ष रखा।