आधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों का किया जायेगा उपचार, जीभ, गाल एवं स्तन कैंसर का होगा उचित उपचार।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 20 जनवरी 2023: कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में मरीजों का आधुनिक मशीनों से उपचार किया जायेगा। संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग में लगभग 20 करोड़ रुपये की कीमत से आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी। इसकी कार्यवाही अंतिम चरण में है। यह सूचना कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ.आर के धीमन ने दी।

वे बुधवार को कैंसर संस्थान में रेडियोथेरेपी विभाग के पहले स्थापना दिवस आयोजन को संबोधित कर रहे थे। रेडिएशन आंकोलॉजी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. आर के धीमन ने बताया कि, संस्थान में ब्रेकी थेरेपी मशीन नहीं है। इसे खरीदने की कार्यवाही की जा रही है। लगभग 10 करोड़ रुपये की कीमत से मशीन खरीदी जाएगी। इससे जीभ, गाल, स्तन एवं बच्चेदानी सहित दूसरे अंगे के कैंसर का उचित उपचार किया जायेगा। उन्होंने  बताया कि, कैथेटर के द्वारा रेडिएशन आईसोटोप ट्यूमर तक पहुँचाया जाता है। इससे ट्यूमर व कैंसर कोशिकाओं पर सीधे हमला होगा। इसके अतिरिक्त एमआरआई, डिजिटल मैमोग्राम एवं अल्ट्रासाउंड सहित दूसरी मशीनें आ रही हैं।

पूर्ण क्षमता से संचालित होगा संस्थान

डॉ.आरके धीमन ने बताया कि,शीघ्र ही संस्थान पूर्ण क्षमता से संचालित होगा। अभी रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग में 2 मशीने लगी हैं। शीघ्र ही 6 लीनैक मशीन लगायी जायेंगी। रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शरद सिंह ने कहा कि,अभी 2 लीनैक मशीनों में प्रतिदिन लगभग 100 कैंसर मरीजों की रेडियोंथेरेपी की जा रही है ।

1 साल में 1600 कैंसर मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, 4 डीसीटी मशीन से सीटी स्कैन के साथ ही कैंसर वाले जगह पर सटीक रेडिएशन देना संभव होगा। जिससे स्वस्थ्य कोशिकाओं को न के बराबर हानि होगी। हालाँकि मरीज को रेडिएशन के हानि की आशंका को 50% तक घटाने में सहायता प्राप्त होगी ।  उन्होंने बताया कि,स्तन एवं फेफड़े सहित दूसरे अंगों के कैंसर के उपचार में मशीन उपयोगी होगी। क्योंकि अभी एमआरआई से परीक्षण किया जा रहा है। मरीज जब सांस लेता है तब ट्यूमर हिल जाता है। इसलिए ट्यूमर की  सही जगह पता नहीं चल पाती है। जबकि नए मशीन से 20 हजार तस्वीरे ली जा सकेंगी।

ये भी पढ़े

नगर विकास मंत्री एके शर्मा: नगर निकायों में प्रातः 8 बजे तक पूरी की जाये सफाई।

 

बिजली विभाग नए कनेक्शन के शुल्क को और बढ़ाएगा, ये हैं प्रस्तावित शुल्क।

 

रूपये दुगुना करने का लालच देकर ठगे 25 लाख।