रूपये दुगुना करने का लालच देकर ठगे 25 लाख।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 19 जनवरी 2023: भट्ठा मालिक को रूपये दुगुना करने का लालच देकर ठगों द्वारा 25 लाख रुपये की ठगी किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। हंसवर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर जाँच प्रारंभ कर दी है।

अलीगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर कुतुब के रहने वाले रवि वर्मा की अकबरपुर के पटेलनगर में सरिया की दुकान एवं हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर में ईंट-भट्ठा संचालित है। 2 जालसाजों ने 3 हफ्ते पूर्व अकबरपुर जाकर रूपये दुगुना करने का लालच दिया। जिस पर रवि 30 दिसंबर को वाराणसी के एक होटल में गये वहां पर ठगों ने उनको भरोसा दिया।

विगत 2 जनवरी को ठगों ने ईंट-भट्ठे पर जाकर रवि से 25 लाख रुपये कैश प्राप्त किया। उन्हें कागज में लपेटी 1 गड्डी देकर तत्काल चले गए। इसके पश्चात कागज का बंडल खोलने पर पीड़ित को रूपये की जगह रद्दी कागज प्राप्त हुए। एसओ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि, रिपोर्ट लिख कर छानबीन की जा रही है। 

ये भी पढ़े

⇒ बैंक मैनेजर के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम ने निकाला गैर जमानती वारंट।

 

⇒ अंधविश्वास में आकर बच्चे को कब्र खोदकर निकाला, दादी को आया था सपना।

 

⇒ पुलिस ने मीना मार्केट क्षेत्र में फॉक्स कैफे हुक्का बार में कार्यवाही की, 4 हिरासत में