बैंक मैनेजर के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम ने निकाला गैर जमानती वारंट।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 19 जनवरी 2023: जिला उपभोक्ता फोरम की तरफ से से राइस मिल खोले जाने से संबंधित दिए गए आदेश का पालन न करना बैंक ऑफ बड़ौदा की जलालपुर ब्रांच के मैनेजर को भारी पड़ गया है। फोरम ने मैनेजर के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाला है। एवं रीजनल डिप्टी मैनेजर के खिलाफ सम्मन जारी किया है।

उपभोक्ता फोरम में विगत दिनों ओम ऑटोमेटिक राइस प्लांट रुकुनपुर कासिमपुर के संचालक राकेश कुमार ने  याचिका दाखिल की थी। पुरे मिल कैम्पस को बंद कर नीलाम करने की कार्यवाही को रोकने की मांग की गई थी। फोरम नेे आदेश दिया था कि, मिल कैम्पस स्थित भवन के अलावां अन्य कैम्पस अवमुक्त कर दें।

आदेश का पालन नहीं किया गया। जिस पर मिल संचालक ने फोरम से दोबारा अपील की। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष दयाराम एवं सदस्य किरन द्विवेदी ने सुनवाई करते हुए सख्त आदेश दिया। वकील अजीत पांडेय ने कहा कि,ब्रांच मैनेजर कर्मराज वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकालने के अतिरिक्त रीजनल डिप्टी मैनेजर अयोध्या कुंदन सिंह को समन जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़े

खम्बे से बिजली केबिल काटकर चोरी के आरोप में 4 लोग पकड़े गए।

 

अंधविश्वास में आकर बच्चे को कब्र खोदकर निकाला, दादी को आया था सपना।

 

गरीबों के लिए आवास तैयार करने में अनेक बिल्डर असफल , अनेक विकास प्राधिकरणों ने तो एक भी आवास नहीं तैयार किया।