खम्बे से बिजली केबिल काटकर चोरी के आरोप में 4 लोग पकड़े गए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 19 जनवरी 2023: नगराम पुलिस ने खम्बे से बिजली केबिल काटकर चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को पकड़ लिया है। एवं, पुलिस को सामने से चकमा देकर एक आरोपित मौके से भाग गया। आरोपितों के पास से लगभग 70 किग्रा एल्यूमीनियम का बिजली का केबिल एवं 1पंपिंग सेट मिला है।

डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने कहा कि, विगत दिनों मदारपुर से कन्ताखेड़ा जाने वाली रोड पर लगे बिजली के खंबे से केबिल चोरी हो गए थे। सोमवार को कुबहरा मार्ग से तमोरिया के रहने वाले सरवन,गोविंद उर्फ नन्हई, संतोष उर्फ कल्टा व मदारपुर के वीरेंद्र को हिरासत में लिया गया।

आरोपितों ने करोरा गांव के रहने वाले जगदीश द्विवेदी का पंपिंग सेट चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। आरोपितों की निशानदेही पर पंपिंग सेट भी प्राप्त कर लिया गया है। वहीं गैंग का 1 सदस्य मोहनलालगंज का रहने वाला योगेश चोरी की मोटर साइकिल के साथ पूर्व में भी  पकड़ा जा चुका है। एवं तमोरिया गांव का रहने वाला सरवन मौके से भाग गया। जिसको ढूढ़ने के लिए छापा डाला जा रहा है।

ये भी पढ़े

सरकारी विभागों में नौकरी के लिए 35 लाख ठगे।

 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला, कोरोना काल में वसूले गये शुल्क का 15% भाग स्कूलों वापस करे।

 

सपा में शिवपाल को सौपीं जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं महासचिव।