लखनऊ 18 जनवरी 2023: एफसीआई,पीडब्ल्यूडी,एलडीए एवं बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के लिए कोचिंग सेंटर के संचालकों ने बेरोजगारों से 35 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न प्राप्त होने पर पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे तो धमकी देने लगे। पीड़ितों की तहरीर पर विकासनगर पुलिस ने केस लिख कर छानबीन प्रारम्भ कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अजय कुमार सिंह के अनुसार, गोरखपुर के खजनी भलुवान के रहने वाले राजेंद्र वर्मा ने कहा कि,लखीमपुर खीरी के मैलानी के रहने वाले कुलदीप गुप्ता व प्रदीप कुमार गुप्ता कुर्सी रोड अलीगंज में आरबीसी कोचिंग सेंटर संचालित करते हैं। दोनों से उनके कोचिंग सेंटर पर भेंट हुई थी। इसी वक़्त घघसरा बाजार के सुरेंद्र वर्मा, सज्जनलाल वर्मा,सहजनवां के टाटेवारी के महेंद्र सिंह,उनवल के चिरकूट वर्मा, मलिहाबाद के हरिश्चंद्र कन्नौजिया, बाराबंकी के सतरिख के रहने वाले दिनेश कुमार यादव भी उपस्थित थे।
सभी से कुलदीप व प्रदीप ने एफसीआई, पीडब्ल्यूडी, एलडीए एवं बिजली विभाग के अफसरों से अच्छे संबंध बताये। बताया कि, सभी की नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए रुपये देने पड़ेंगे। राजेंद्र के अनुसार,सभी ने 35.90 लाख रुपये कुलदीप व प्रदीप को दिए। इसमें कुछ रूपये कैश एवं कुछ एकाउंट में जमा कराये। लगभग 4 वर्ष व्यतीत हो जाने के पश्चात भी किसी को नौकरी नहीं प्राप्त हुई। तो सभी ने रूपये वापस करने हेतु प्रेशर डाला। जिस पर आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, कोचिंग संचालकों के विरुद्ध केस लिख कर छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़े
⇒ व्यापारियों ने रोड पर लगा साप्ताहिक बाजार हटवाया
⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला, कोरोना काल में वसूले गये शुल्क का 15% भाग स्कूलों वापस करे।
⇒ सपा में शिवपाल को सौपीं जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं महासचिव।