आपरेशन न करने वाले चिकित्सकों का ब्यौरा तलब।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 18 जनवरी 2023: सरकारी हास्पिटलों में पुनर्नियुक्ति पर नियुक्त चिकित्सकों के मरीजों को सेवाएं न देने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। महानिदेशालय ने समस्त हास्पिटल इन्चार्जों को पत्र लिखकर चिकित्सकों का मासिक ब्यौरा माँगा है। जिसके कारण हास्पिटलों में हलचल मच गयी है।

जानकारों के अनुसार,राजधानी के सरकारी हास्पिटलों में सेवानिवृति के पश्चात पुनर्नियुक्ति पर नियुक्त चिकित्सक न तो आपरेशन कर रहे हैं और न ओपीडी में जा रहे हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिलि सिंह के  अनुसार, पुनर्नियुक्ति पर नियुक्त चिकित्सकों का ब्यौरा मंगाया गया है।जिसके लिए सभी को पत्र दिया गया है।

इसमें विशेषकर सर्जन का ब्यौरा माँगा गया है। मासिक ब्योरे से यह जानकारी मिलेगी कि 1 माह में चिकित्सक ने  कितने आपरेशन किये एवं ओपीडी में कितने मरीजों को देखा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के अनुसार,जो सर्जन आपरेशन नहीं कर रहे हैं, उनसे स्पस्टीकरण माँगा जायेगा। मेडिकल में सफल न होने वाले चिकित्सकों की सेवाएं भी खत्म की जायेंगी।

ये भी पढ़े

⇒ लखनऊ में इस माह से मरीजों को घर के निकट उपलब्ध होगा मुफ्त उपचार, दवा एवं परीक्षण की सुविधा।

 

⇒ बिहार का कुख्यात अपराधी को विभूतिखंड से पकड़ा गया, आजाद हिंद फौज नामक संगठन का है मुखिया

 

⇒ सरकारी विभागों में नौकरी के लिए 35 लाख ठगे।