लखनऊ 18 जनवरी 2023: लखनऊ में मरीजों को घर के निकट फ्री उपचार उपलब्ध कराने की कार्यवाही अंतिम चरण में हैं। इस महीने से मरीजों का हेल्थ एंड एं वेलनेस सेंटर में उपचार किया जायेगा। इसकी तैयारी पूर्ण हो गई हैं। अफसरों ने जनवरी के अंतिम हफ्ते तक सेंटरों में उपचार की सुविधा प्रारंभ होने की संभावना जतायी है।
नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से लखनऊ में 108 हेल्थ एंड एं वेलनेस सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। सीएमओ की ओर से सेंटर खोलने की कार्यवाही आखिरी चरण में है। शहर के चारों ओर सेंटर स्थापित किये जायेंगे। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि,हर सेंटर में एक एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी । जिसके लिए इंटरव्यू हो चुके हैं। 20 जनवरी तक इंटरव्यू का रिजल्ट निकाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति भी होगी। कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी भी प्रत्येक सेंटर में नियुक्त किए जाएंगे ।
मरीजों को डॉक्टर की सलाह,परीक्षण एवं दवा फ्री में दी जाएगी। यहां से मरीज बड़े हास्पिटलों में रेफर भी किए जा सकते हैं। सीएमओ ने कहा कि,मरीजों का घर के पास उपचार किया जायेगा। एवं बड़े हास्पिटलों से मरीजों का प्रेशर भी कम होगा। संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में तत्काल रोकथाम की कार्यवाही हो सकेगी। संक्रामक रोगों हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में विशेषता के आधार पर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़े
⇒ सपा में शिवपाल को सौपीं जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं महासचिव
⇒ लोहिया संस्थान के प्रोफेसर से ठगे 12 लाख, मुकदमा दर्ज