लखनऊ 17 जनवरी 2023: लोहिया हास्पिटल के गैस्ट्रो एंटरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंशुमान पांडेय को गोल्फ हैबिटेट अंसल में जमीन दिलाने का भरोसा देकर जालसाज वरुण श्रीवास्तव ने 12 लाख रुपये ठग लिए।
डॉ.अंशुमान पांडेय प्रोफेसर सर्जन के पद पर नियुक्त हैं। आरोप है कि 40 लाख रुपये खाते में जमा किए थे, लेकिन जमीन नहीं प्राप्त हुई।इसके पश्चात बहुत कोशिश करने पर 28 लाख रुपये तो ठग ने वापस किये। बकाया राशि देने में बहानेबाजी करने लगा एवं धमकी देने लगा पीड़ित डाक्टर ने डीसीपी दक्षिणी राहुल राज से इसकी शिकायत की थी। इसके पश्चात सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा लिखवाया।