लखनऊ 17 जनवरी 2023: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्व विधालय में 3 वर्ष पश्चात पीएचडी में दाखिले की कार्यवाही प्रारंभ हो गयी है। इस वर्ष विश्वविधालय स्थाई पीएचडी के अतिरिक्त पार्ट टाइम पीएचडी को भी प्रारंभ कर रहा है। इसमें नौकरी-पेशा वालों को पीएचडी करने का अवसर प्राप्त होगा। दाखिले हेतु आवेदन19 जनवरी तक लिए जायेंगे।
विश्वविधालय में 3 वर्ष से पीएचडी में दाखिला नहीं किया जा रहा था। जिससे शिक्षक एवं विधार्थी भी बहुत नाराज थे। जबकि, इसी समय पीचडी कर रहे लोगों की थीसिस इत्यादि की कार्यवाही पूर्ण की गई, परन्तु निरंतर कुलपतियों के परिवर्तित होने से भी इस पर प्रभाव पड़ा। एवं नए पीएचडी दाखिले की कार्यवाही प्रारंभ नहीं हो सकी। अब स्थाई कुलपति के रूप में प्रो. एनबी सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात इसकी कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
प्रो.सिंह ने कहा कि, यूजीसी की स्वीकृति के पश्चात विवि प्रशासन इस बार स्थाई पीएचडी के अतिरिक्त पार्ट टाइम पीएचडी में भी दाखिला देगा। इसके लिए सीटों की लिस्ट निकाल दी गयी है। इसके तहत स्थाई नियमित पीएचडी हेतु विभागों में 30 सीटें व पार्ट टाइम पीएचडी में 9 सीटों पर दाखिला होगा। उन्होंने कहा कि, पीएचडी में प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के अनुसार ही दाखिले किये जायेंगे जबकि पार्ट टाइम पीएचडी में यूजीसी नियमों के तहत राइटप व अनुभव के अनुसार ही दाखिले किये जायेंगे। पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिले हेतु न्यूनतम 5 वर्ष जॉब का अनुभव होना चाहिए।
5 फरवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित
विवि प्रशासन द्वारा दिए निर्देश के तहत विधार्थी 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एवं 1000 रुपये लेट फीस के साथ 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 30 जनवरी को प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिये जाएंगे,जबकि 5 फरवरी को स्थाई पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा होगी।
पीएचडी में दाखिले के आवेदन 25 तक
लखनऊ विश्वविधालय में भी स्थाई पीएचडी के दाखिले की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि16 जनवरी थी, जिसमे वृद्धि कर 25 जनवरी कर दिया गया है। सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस हेतु 2000 एवं एससी-एसटी व दिव्यांग हेतु1000 रुपये आवेदन शुल्क है। आवेदन विवि की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। विवि में आवेदन भले ही कई दिन से चल रहे हों, लेकिन अभी तक विवि प्रशासन सीटों का विवरण नहीं निकाल सका है। जिससे विधार्थियों के बीच में असमंजस की स्थिति है। विश्वविधालय के सह प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने कहा कि,सीटों का विवरण विभागों व कॉलेजों से मिल गया है। सोमवार को ही इसे निकाल दिया जाएगा।