लखनऊ विश्वविधालय 194 केंद्रों पर संचालित करेगा ग्रेजुएट की सेमेस्टर परीक्षाएं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 17 जनवरी 2023: लखनऊ विश्वविधालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है। कुछ कोर्सों के परीक्षा फॉर्म उपलब्ध कराये जाने के अतिरिक्त रविवार को परीक्षा केंद्रों की भी प्रस्तावित लिस्ट निकाल दी है। जिस पर 17 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई हैं। एवं कॉलेजों को मार्ग दर्शन भी दिए गये हैं।

विवि प्रशासन की जानकारी के तहत, बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं लखनऊ सहित रायबरेली, सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर खीरी में 194 केंद्रों पर होंगी। इसके लिए 23 नोडल सेंटर भी तैयार किये गए हैं। इन नोडल सेंटर के द्वारा जनपदों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। नोडल केंद्रों पर परीक्षा केंद्रों की देखरेख भी होगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने कहा कि,लिस्ट वेबसाइट पर पोस्ट हो गयी है। अगर कॉलेजों के  पास कोई आपत्ति या सुझाव है तो वे 17 जनवरी को सायं 5 बजे तक इसकी ई-मेल से जानकारी दें।

उन्होंने परीक्षा केंद्रों को निर्देशित किया है कि, परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित समस्त परीक्षा कक्ष व उससे सम्बंधित बरामदे में वाइस रिकॉर्डर समेत सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर की व्यवस्था करनी पड़ेगी। नकल विहीन परीक्षा हेतु वेबकास्टिंग व मॉनिटरिंग हेतु राउटर डिवाइस भी स्थापित करना पड़ेगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 2 कैमरे और अधिक बड़े हॉल में कैमरों से देखरेख की उचित व्यवस्था करनी पड़ेगी। विश्वविधालय प्रशासन शीघ्र ही परीक्षा कार्यक्रम भी निकालेगा।