लखनऊ 18 जनवरी 2023: कृष्णानगर के फीनिक्स मॉल के निकट रोड पर लगे साप्ताहिक मंगल बाजार को यहां के व्यापारियों ने हटवाने के अतिरिक्त निर्धारित जगह पर ही दुकानें लगाने का निर्देश दिया। मानसरोवर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा, महामंत्री महेश चौरसिया एवं शाकुंतलम प्लाजा के व्यापारी नेता रंजीत सिंह समेत अन्य नियमित दुकानदारों ने साप्ताहिक बाजार का विरोध किया।
अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि ,लगभग 4 साल पूर्व आलमबाग से मेट्रो निर्माण हेतु बाराबिरवा फल व सब्जी मंडी के चारों ओर अस्थायी तरीके से साप्ताहिक मंगल बाजार लगाने हेतु शासन की ओर से मेट्रो कार्य पूर्ण होने तक आदेशित किया गया था, परन्तु आज तक राजनैतिक दबाव की वजह से साप्ताहिक मंगल बाजार लगता चला आ रहा है इसकी वजह से ग्राहक बाजार के दिन उनकी दुकानों तक नहीं जा पाते हैं एवं उनका व्यापार ठंडा पड़ जाता है। दुकानदारों का आरोप है कि, मंगल बाजार में पटरी दुकानों हेतु जगह निर्धारित है, फिर भी ये रोड एवं फुटपाथ पर दुकानें लगाते हैं।
ये भी पढ़े
⇒ लखनऊ में इस माह से मरीजों को घर के निकट उपलब्ध होगा मुफ्त उपचार, दवा एवं परीक्षण की सुविधा।
⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला, कोरोना काल में वसूले गये शुल्क का 15% भाग स्कूलों वापस करे।