लखनऊ 19 जनवरी 2023: अगले माह होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 की मीटिंगों के अंतर्गत संबधित शहरों में साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित अन्य व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने समस्त नगर निकायों को प्रातः8 बजे तक प्रत्येक स्थिति में सफाई कराने के निर्देश जारी किये हैं। अनियमितता करने वाले निकाय कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
नगर विकास मंत्री बुधवार को समस्त निकायों के अफसरों के साथ जी-20 की मीटिंग से संबंधित चल रही तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। बताया कि फरवरी में आगरा, लखनऊ, वाराणसी व ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जा रही जी-20 की मीटिंगों में विश्व भर के शासक, प्रशासक व उधोगपति सम्मिलित होंगे। इसलिए इन चारों शहरों की व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शहरों के चौराहों का सौन्दर्यीकरण कराने के अतिरिक्त ही एयर क्वालिटी व हरियाली में वृद्धि के लिए भी बताया है। प्रमुख सचिव नगर विकास तथा डायरेक्टर नगरीय निकाय को भी बराबर मॉनीटरिंग करने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए बताया। इस मौके पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि, ढाबों पर साफ-सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, डस्टबिन, पानी की निकासी इत्यादि के कार्य तेजी से किया जा रहा है।
ये भी पढ़े
अमौसी हवाई अड्डे को अतिविशिष्ट क्षेत्रीय हवाई अड्डे का इनाम मिला।
बिजली विभाग नए कनेक्शन के शुल्क को और बढ़ाएगा, ये हैं प्रस्तावित शुल्क।